'द केरल स्टोरी' फिल्म रिलीज के पहले से ही सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. जिसके चलते लोगों में फिल्म को देखने की उत्सुकता बढ़ती जा रही है.

Gunateet Ojha
May 09, 2023

इस फिल्म को लेकर दो गुट बट गए हैं. कुछ लोग इस फिल्म को इस्लाम के खिलाफ बता रहे हैं तो वहीं कई लोग इसे हकीकत पर आधारित कहानी बता रहे हैं.

यह फिल्म उन महिलाओं पर आधारित है, जिन्हें गुमराह कर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया और बाद में उन्हें आतंक की आग में झोंक दिया गया.

फिल्म की एक्ट्रेस अदाह ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है. उनकी एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है. वहीं, कुछ लोग फिल्म को लेकर माहौल बिगाड़ने की भी कोशिश कर रहे हैं.

आपको बता दें कि इस फिल्म पर पीएम मोदी का भी रिएक्शन सामने आया है. प्रधानमंत्री ने चुनावी कार्यक्रम के दौरान कहा कि केरल स्टोरी फिल्म की खूब चर्चा हो रही है.

उन्होंने फिल्म की पटकथा को बिल्कुल सही बताया और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि फिल्म देश को खोखला करने वाली साजिशों के चेहरे से पर्दा उठाती है.

बता दें कि प्रधानमंत्री कई मौकों पर अच्छी फिल्मों की तारीफ कर चुके हैं. इससे पहले उन्होंने द टॉयलेट एक प्रेम कथा, RRR जैसी फिल्मों की भी तारीफ की है.

हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान पर हो रहे बवाल को लेकर पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने के लिए कहा था.

प्रधानमंत्री ने मन की बात में जापान के फिल्म निर्देशक यूगो सकोजी का जिक्र किया था. सकोजी 'रामायण' से प्रभावित थे और उन्होंने एनिमेशन के जरिए इसपर फिल्म बनाई थी.

पीएम मोदी ने कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की भी तारीफ की थी. यह फिल्म भाजपा शासित 6 राज्यों में टैक्स फ्री की गई थी.

VIEW ALL

Read Next Story