कोई 70 तो कोई 80 प्लस, कितने बुजुर्ग हैं दुनिया के नेता
Deepak Verma
Mar 13, 2024
बुजुर्गों के पास सत्ता
दुनिया के 10 सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देशों के नेता 70 साल से ज्यादा उम्र के हैं. एक नजर अभी के सबसे बुजुर्ग नेताओं पर.
पॉल बिया, 91
कैमरून के राष्ट्रपति पॉल बिया की उम्र 91 साल है. वह दुनिया के सबसे बुजुर्ग नेताओं में शुमार होते हैं.
महमूद अब्बास, 88
88 साल के महमूद अब्बास 2005 से फिलिस्तीन के राष्ट्रपति हैं.
सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद, 88
सऊदी अरब के राजा सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद भी 88 साल के हैं.
अली खामेनेई, 84
ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई 84 साल के हैं. वह 1989 से ईरान के सर्वोच्च नेता हैं.
जो बाइडेन, 81
लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति बनने की दावेदारी पेश कर रहे जो बाइडेन की उम्र 81 साल है.
शेख हसीना, 76
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 76 साल की हैं. वह सबसे लंबे वक्त तक बांग्लादेश पीएम के पद पर रही हैं.
नरेंद्र मोदी, 73
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्र 73 साल है. वह 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए थे.
शहबाज शरीफ, 72
हाल ही में दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने शहबाज शरीफ 72 साल के हैं.
व्लादिमीर पुतिन, 71
दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की उम्र 71 साल है.
शी जिनपिंग, 70
2013 से चीन के राष्ट्रपति पद पर काबिज शी जिनपिंग 70 साल के हैं.
यूरोप जवान है!
यूनाइटेड किंगडम के पीएम ऋषि सुनक सिर्फ 43 साल के हैं. इटली की पहली महिला पीएम जियोर्जिया मेलोनी 47 साल की हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की उम्र 46 साल है.