BJP सूत्रों के मुताबिक पार्टी अपने मिशन 2024 लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) में बीजेपी कर्नाटक में कई नए चेहरे उतारेगी.
BJP के मौजूदा 25 में से 11 सांसदों के टिकट काटे जा सकते हैं: सूत्र
हालांकि कई मौजूदा सांसदों ने अलग-अलग कारणों से चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा पार्टी के सामने जता दी है.
ऐसे नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद सदानंद गौड़ा तो सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि वे अब चुनाव नहीं लड़ेंगे.
बताया जा रहा है कि पार्टी ने लगभग तय कर लिया है कि 70 साल से ऊपर के सांसदों को कुछ अपवाद के साथ ही टिकट देगी, अन्यथा इस एज क्राइटेरिया के बाहर लोगों को टिकट नहीं मिलेगा.
ऐसे में जी एम सिद्धेश्वर (72), रमेश जिंगजिंगानी (72) अधिक उम्र के कारण संभवत चुनाव नहीं लड़ेंगे.
सूत्रों के मुताबिक अनंत हेगड़े ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का हवाला दिया है. शिवकुमार उदासी निजी कारणों से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. बी एन बच्चे गौडा (82), मंगला अंगाडी, जी एस बसवराज, वी श्रीनिवास प्रसाद और वाय देवेंद्रप्पा अन्य सांसद हैं जो संभवत इस बार चुनाव नहीं लड़ें.
BJP ने लगभग ये भी तय कर लिया है कि 3 बार से अधिक जीते नेताओं की जगह नए चेहरों को मौका दिया जाए. हालांकि इसमें कुछ अपवाद भी हो सकते हैं: सूत्र