लॉटरी से मालामाल होना चाहते हैं? इन राज्यों में बस जाइए

Deepak Verma
Mar 29, 2024

लॉटरी 'किंग'

चुनावी बॉन्‍ड के मामले में लॉटरी 'किंग' सैंटियागो मार्टिन का नाम खूब आया. इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड के जरिए सबसे ज्‍यादा चंदा मार्टिन ने ही दिया है.

चोखा धंधा

भारत में लॉटरी का धंधा खूब फल-फूल रहा है. वह भी तब, जब 15 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लॉटरी पर बैन है.

यहां इजाजत

देश के सिर्फ 13 राज्यों में लॉटरी को कानूनी अनुमति मिली हुई हैं. उनके लिए यह रेवेन्‍यू जुटाने का बढ़िया तरीका है.

लॉटरी वाले राज्य

अरुणाचल प्रदेश, असम, गोवा, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, पंजाब, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में लॉटरी की अनुमति है.

केरल सबसे आगे

सबसे ज्‍यादा लॉटरी केरल में खेली जाती है. वहां 2022-23 में लॉटरी से सरकार ने 11,890 करोड़ रुपये कमाए.

लॉटरी टिकट

लॉटरी के टिकट 10 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक में मिल जाते हैं. टिकट की कीमत ज्‍यादा भी हो सकती है. प्राइज मनी भी अलग-अलग होती है.

कौन खरीदार?

लॉटरी खरीदने वाले अधिकतर लोग समाज के निचले पायदान से आते हैं. उन्‍हें उम्मीद होती है कि रातों रात किस्मत पलट जाएगी. (Photo : Lexica AI)

धंधे का राज

हर लॉटरी टिकट एक तरह का जुआ है कि नंबर लगा तो आपके भी वारे-न्यारे हो सकते हैं. बस इसी पर लॉटरी का पूरा धंधा टिका हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story