बांग्लादेश का राष्ट्रीय फूल जानकर ठहाके लगाएंगे आप

Pooja Attri
Sep 06, 2023

भारत का राष्ट्रीय फूल

भारत का राष्ट्रीय फूल कमल है जोकि देखने में बेहद खूबसूरत लगता है.

बांगलादेश का राष्ट्रीय फूल

क्या आपने कभी सोचा है कि भारत के पड़ोसी देश बांगलादेश का राष्ट्रीय फूल कौन सा है.

शापला का फूल

बांगलादेश का राष्ट्रीय फूल शापला है. क्या कभी आपने इस फूल के बारे में सुना है?

कुमुदनी फूल

शापला का दूसरा नाम कुमुदनी फूल है. ये फूल बरसात के मौसम में मिलते हैं.

श्रीलंका का राष्ट्रीय फूल

शापला यानि कि कुमुदनी बांगलादेश ही नहीं बल्कि श्रीलंका का भी राष्ट्रीय फूल है.

कमल की फूल की तरह

शापला या कुमुदनी के फूल पानी में कमल के फूल की तरह खिलते हैं.

सतह से नहीं उठ पाते ऊपर

जहां कमल के फूल पानी की सतह से लेकर 5 फीट तक ऊंचा उगते हैं. वहीं कुमुदनी के फूल पानी की सतह से ऊपर नहीं उठ पाते हैं.

पानी में डूब जाए

जहां कमल का फूल पानी से ऊपर उठ जाता है. वहीं कुमुदनी का फूल पानी में डूब जाता है.

स्वदेशी फूल

कुमुदनी या शापला फूल एशिया के देशों के लिए एक स्वदेशी फूल होता है.

VIEW ALL

Read Next Story