इस मुगल बादशाह को बेहद प्यारी थी अपनी जान, खाने के लिए बनवाई थी जादुई थाली

Saumya Tripathi
Jul 23, 2024

मुगलों ने भारत में करीब 300 साल तक शासन किया. इस दौरान उनके काफी किस्से प्रचलित हैं.

बताया जाता है कि मुगल वंश के चौथे शासक शाहजहां को अपनी जान बेहद प्यारी थी.

शाहजहां को हमेशा अपनी मौत का डर सताता रहता था, वो हमेशा चौकान्ना रहता था कि कोई उसे खाने में जहर न दे दे.

इसलिए उसने अपनी सुरक्षा में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. करीबियों के सुझाव पर खाना चखने वाले को रखा.

बादशाह के लिए लाए गए किसी खाने को पहले चखने वाले को परोसा जाता. उसके बाद ही बादशाह खाते थे.

शाहजहां के करीबियों ने जहर से बचने के लिए खास प्लेटें भी बनवाई, जो फौरन जहर की पहचान कर लेती थी.

कारीगरों ने शाहजहां के लिए खास चीनी मिट्टी से कुछ इस तरीके की थाली बनाई थी.

जिसमें जहरीले भोजन को डालते ही या तो इसका रंग बदल जाता या तुरंत चिटककर टूट जाती थी.

कैसे हुई मौत-

शाहजहां बाहरी दुश्मनों से तो बच गए पर अपने बेटे से नहीं बच पाए. उनके बेटे औरंगजेब ने उन्हें कैद कर आगरा के किले में बंद कर दिया.

VIEW ALL

Read Next Story