ये था इतिहास का सबसे अमीर शख्स, मुगल भी इसके सामने से गरीब!

Zee News Desk
Jun 16, 2023

नेशनल ज्योग्राफिक की एक रिपोर्ट के अनुसार, मनसा मूसा 1312 CE से 1337 CE तक माली राज्य का शासक था.

मनसा मूसा काफी लग्जरी लाइफ जीता था.

मनसा मूसा जब हज पर तो मिस्र के रास्ते निकली उसकी यात्रा ने सभी को हैरान कर दिया था.

हज करने के बाद और देशों में विख्यात हुआ मनसा मूसा.

उसने कई हजार लोगों और सैकड़ों ऊंट के साथ निकला था हज पर.

हर ऊंट में 136 किलो सोना था. उसने इतना सोना बांटा कि मिस्र में सोने का दाम कम हो गया था.

उसके साम्राज्य में दुनिया का आधा सोना था यानी दुनिया का आधा सोना उसके अधिकार में थे.

इसके अलावा हाथी दांत और गुलामों के कारोबार से भी उसके राज्य ने काफी दौलत बटोरी थी.

VIEW ALL

Read Next Story