किसे मिलती है 'दलाई लामा' की उपाधि, क्या है इसका मतलब

Sudeep Kumar
Jun 21, 2024

दो भाषाओं का मिश्रण

'दलाई लामा' शब्द की उत्पत्ति तिब्बती और मंगोलियाई भाषाओं से मिलकर हुई है.

एक महान शिक्षक

'दलाई लामा' शब्द का मोटे तौर पर अनुवाद 'बुद्धि का महासागर' है. एक ऐसा शिक्षक जिसका ज्ञान महासागर जितना गहरा और विशाल हो.

एक आध्यात्मिक नेता

दलाई लामा को तिब्बती बौद्ध धर्म के स्कूल 'येलो हैट' का आध्यात्मिक नेता माना जाता है.

प्रमुख स्कूलों में से एक

'येलो हैट' स्कूल तिब्बती बौद्ध धर्म के चार प्रमुख स्कूलों में सबसे नया और सबसे प्रभावशाली है.

दलाई लामा का इतिहास

तिब्बत में अब तक 14 दलाई लामा रह चुके हैं. ल्हामो थोंडुप को 22 फरवरी 1940 को 14वां दलाई लामा घोषित किया गया था.

पहली बार उपाधि

साल 1578 में सोनम ग्यात्सो को पहली बार यह उपाधि टुमेड मंगोलों के अल्तान खान द्वारा दी की गई थी.

जीवित रहते मिली उपाधि

वैसे तो सोनम ग्यात्सो तीसरे दलाई लामा बने. लेकिन वह अपने जीवनकाल के दौरान यह उपाधि धारण करने वाले पहले व्यक्ति थे.

दो लोगों को मरणोपरांत उपाधि

इससे पहले जो दो लोग दलाई बने उन्हें मरणोपरांत प्रथम और द्वितीय दलाई लामा के रूप में मान्यता दी गई.

पुनर्जन्म में विश्वास

मान्यता के अनुसार, प्रत्येक दलाई लामा अपने पूर्ववर्तियों का पुनर्जन्म है. दलाई लामा को चुना नहीं बल्कि ढूंढा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story