मिलिए देश के शाही परिवार से, जो अभी भी जीते हैं राजा जैसी जिंदगी
Zee News Desk
Jun 25, 2024
ये हैं देश के शाही घराने जो अभी भी राजा-महाराजा जैसी जिंदगी जीते हैं. शानो-शौकत देख आप हैरान हो जाएंगे.
मेवाड़ राजवंश
मेवाड़ राजवंश महाराणा प्रताप का वंशज माना जाता है. वर्तमान में राणा श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ राजवंश 76वें सरंक्षक हैं. उनका परिवार उदयपुर में रहता है. शाही राजघराने के साथ राजस्थान में इस परिवार के कई हेरिटेज होटल और रिजॉर्ट हैं.
जयपुर का शाही परिवार
कछवाहा वंश के नाम से फेमस यह राजपूतों का वंशज है. ये लोग प्रभु श्री राम के पुत्र कुश के वंश का होने का दावा करते हैं.
अलसीसर का शाही परिवार
यह परिवार राजस्थान के शाही परिवारों में से एक है. इस परिवार के जयपुर और रणथंभौर में कई भव्य महल हैं. इसके अलावा, इनके कई महंगे होटल भी हैं.
राजकोट का शाही परिवार
अपने राजसी शानो-शौकत के लिए फेमस राजकोट का शाही परिवार आज भी अपनी पुरानी परंपराओं को आगे बढ़ा रहे हैं.
जोधपुर का शाही परिवार
राठौड़ शासक भारत के प्राचीन राजवंशों में से एक हैं. जोधपुर में महल के अलावा उम्मेद भवन और मेहरानगढ़ का किला भी इन्हीं का है.
बड़ौदा का गायकवाड़
गायकवाड़ राजघराना मराठाओं के वंशज हैं. इसके मुखिया समरजीत सिंह गायकवाड़ हैं. वर्तमान शासक को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति विरासत में मिली थी, जिसमें लक्ष्मी विलास पैलेस भी शामिल है.