मिलिए देश की सबसे कम उम्र में IAS बनने वाली महिलाओं से, लड़कियों के लिए हैं इंस्पिरेशन
Zee News Desk
Jun 26, 2024
UPSC देश की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षा मानी जाती है. हर साल हजारों स्टूडेंट्स इस परीक्षा को देते हैं.
ये हैं देश की सबसे कम उम्र में UPSC की परीक्षा पास करने वाली महिला IAS जो लड़कियों के लिए प्रेरणा हैं.
स्मिता सभरवाल
स्मिता सभरवाल ने UPSC 2000 में ऑल इंडिया में चौथी रैंक हासिल की. जब वह IAS बनीं तो वह सिर्फ 22 साल की थीं.
स्वाति मीणा
स्वाति मीणा राजस्थान के अजमेर की रहने वाली हैं. स्वाति ने साल 2007 में UPSC परीक्षा पास की थी.
टीना डाबी
टीना डाबी ने UPSC परीक्षा 2015 में ऑल इंडिया टॉप करने वाली महिला हैं. जब वह IAS बनीं तो उनकी उम्र महज 22 साल थी.
सिमी करन
ओडिशा के बालासोर जिले की रहने वाली सिमी करन ने UPSC की परीक्षा साल 2019 में महज 22 साल की उम्र में पास की थी.
अनन्या सिंह
अनन्या सिंह प्रयागराज की रहने वाली हैं. उन्होंने साल 2019 में UPSC की परीक्षा पास की थी. अनन्या सिंह ने UPSC परीक्षा 2019 में 51वीं रैंक प्राप्त की थी.