ये हैं भारत के विचित्र मंदिर, पूजा-पाठ की विधि जान हो जाएंगे हैरान!

Jun 17, 2024

व्हिस्की देवी

व्हिस्की देवी का यह मंदिर उज्जैन में स्थित है. मंदिर में काल भैरव देवता की पूजा की जाती है. इस मंदिर में प्रसाद के रूप में शराब मिलती है.

भारत माता मंदिर

बनारस में स्थित इस मंदिर में किसी मूर्ति की नहीं बल्कि अखंड भारत के नक्शे की पूजा की जाती है.

करणी माता मंदिर

इस मंदिर में 20,000 से अधिक चूहे रहते हैं, भक्त इन चूहों को दूध चढ़ाते हैं. दरअसल, चूहों को करणी माता का का ही रूप बताया जाता है.

चायनीज काली मंदिर-

भारत के कोलकाता में स्थित यह एक विचित्र मंदिर है. यहां भक्तों को प्रसाद के रूप में नूडल्स, फ्राइड राईस और मंचूरियन दिया जाता है.

जीजीबाई मंदिर

मध्य प्रदेश के भोपाल में स्थित जीजीबाई के इस मंदिर में देवी के सामने जूते-चप्पल तथा गर्मियों में चश्मा और टोपी जैसे चीजे चढ़ाई जाती है.

बालसुब्रमणिया मंदिर

केरल के अलेप्पी में स्थित में बालामुरूगन भगवन को प्रसाद में चॉकलेट चढ़ाया जाता है साथ ही यहां आने वाले भक्तों को प्रसाद के रूप में चॉकलेट दिया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story