ये हैं भारत की सबसे खूबसूरत रानियां, जिनकी बहादुरी के थे खूब चर्चे; AI ने दिखाई तस्वीरें
Sumit Rai
Apr 16, 2023
रानी पद्मिनी
रानी पद्मिनी (Rani Padmini) चित्तौड़गढ़ की रानी थीं और उन्हें रानी पद्मावती के नाम से भी जाना जाता है. चित्तौड़गढ़ के राजा रतन सिंह की पत्नी रानी पद्मिनी बहुत ही सुंदर थीं.
रानी दुर्गावती
रानी दुर्गावती (Rani Durgavati) मध्य प्रदेश के गोंडवाना रानी थीं, जो अपनी बहादुरी, साहस और न्याय के साथ-साथ अपनी सुंदरता के लिए जानी जाती थीं.
महारानी चिमनाबाई II
महारानी चिमनाबाई II (Maharani Chimnabai II) गुजरात के वडनगर राज्य की रानी थीं और अपनी सुंदरता के अलावा बहादुरी, साहस और न्याय के लिए जानी जाती थीं. चिमनाबाई ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के समय भी बहुत साहस दिखाया था.
अहिल्याबाई होलकर
महारानी अहिल्याबाई होलकर (Maharani Ahilyabai Holkar) मध्य भारत के मराठा साम्राज्य की रानी थीं. अहिल्याबाई ने अपने पति माल्हारराव होलकर की मृत्यु के बाद साम्राज्य को संभाला था और उसे अपनी कुशलता से चलाया था.
रानी लक्ष्मीबाई
रानी लक्ष्मीबाई (Rani Laxmi Bai) एक बहादुर महिला थीं, जो 1858 में भारत की स्वतंत्रता के लिए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी गई थीं. लक्ष्मीबाई जन्म से ही एक बहुत ही बुद्धिमान और बलिदानी महिला थीं.
रानी कर्णावती
रानी कर्णावती (Rani Karnavati) अपने बलिदान और साहस के लिए विख्यात हैं. रानी कर्णावती के पति राव रतन सिंह मेवाड़ के शासक थे, जो अकबर के सामने लड़ाई लड़ते हुए मारे गए थे. उनका बेटा बहुत छोटा था, इसलिए उन्होंने खुद को शासक के रूप में स्थापित किया.
महारानी गायत्री देवी
भारत की खूबसूरत रानियों की बात की जाती है तो महारानी गायत्री देवी का नाम आता है. इसके साथही भारत में महिलाओं की स्थिति मजबूत बनाने में महारानी गायत्री देवी का बहुत बड़ा योगदान रहा है.
महारानी सीता देवी
महारानी सीता देवी बड़ौदा के महाराज पीठापुरम की बेटी थीं और की शादी ब्यूरो के जमींदार से हुई थी, लेकिन बाद में इन्हें बड़ौदा के महाराज प्रताप सिंह से प्यार हो गया था. इनकी सुंदरता की काफी चर्चा होती है.
संयुक्ता
संयुक्ता कन्नौज के राजा जयचंद की बेटी थी और उनका विवाह पृथ्वीराज चौहान से हुआ था. संयुक्ता अपनी सुन्दरता की वजह से प्रसिद्ध थीं. उन्होंने स्वयंवर में पिता की इस्छा के विरूद्ध पृथ्वीराज चौहान को चुनकर अपनी साहस का परिचय दिया था.