भारत की सबसे खूबसूरत रानियां

भारत में एक से बढ़कर एक खूबसूरत रानियां हुई हैं. इनमें से कुछ रानियों की खूबसूरती के कायल भारतीय राजाओं के अलावा मुगल और अंग्रेज भी थे.

Shwetank Ratnamber
May 24, 2023

रूप के साथ थी गुणों की चर्चा

आज जिन खूबसूरत रानियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उनकी खूबसूरती, बहादुरी और गुणों की चर्चा दूर दूर तक थी.

रानी संयोगिता

कन्नौज के राजा जयचंद की बेटी रानी संयोगिता बहुत सुंदर थीं. संयोगिता की खूबसूरती के चर्चे दूर दूर तक थे. इनकी शादी दिल्ली के सम्राट पृथ्वीराज चौहान के साथ हुई थी.

रानी दुर्गावती

1524 में उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में राजा कीर्तिसिंह चंदेल के घर जन्मी दुर्गावती को बचपन से ही घुड़सवारी, तलवारबाजी, तीरंदाजी जैसी युद्ध कलाओं की शिक्षा मिली थी. अकबरनामा में भी रानी दुर्गावती का जिक्र है और ये माना जाता है कि वो तीर और बंदूक चलाने में माहिर थीं.

मान बाई

आमेर के राजा भगवंत दास की पुत्री और राजा बिहारीमल की पुत्री थी, जिनका निकाह बेहद कम उम्र में जहांगीर से करवा दिया गया था. इससे पहले उन्हें आमेर की राजकुमारी मान बाई के नाम से जाना जाता था.

रानी पद्मिनी

रानी पद्मिनी चित्तौड़ के राजा रावल रत्न सिंह की पत्नी थी. इनकी खूबसूरती के चर्चे दूर दूर तक थे. इसी वजह से दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़ पर हमला किया. इस युद्ध में राजा वीरगति को प्राप्त हुए. वहीं रानी पद्मिनी ने जौहर कर लिया.

रानी ताराबाई

रानी ताराबाई मराठा साम्राज्य की एक महान वीरांगना थीं. ताराबाई ने मराठा साम्राज्य को पतन से बचाया. उन्होंने मुगलों को भारत से मार भगाया था और औरंगजेब जैसे क्रूर शासक को झुकाया था.

रजिया सुल्तान

शमशुद्दीन इल्तुतमिश की बेटी रजिया सुल्तान दिल्ली की महानत पर राज करने वाली एकमात्र महिला शासक थीं. इनकी खूबसूरती के साथ इनकी बहादुरी के चर्चे भी दूर दूर तक थे.

नूरजहां

नूरजहां यानी मेहरुन्निसा का निकाह बंगाल के जागीरदार शेर अफगान खान से हुआ था. 1607 में जहांगीर के साथ हुई लड़ाई में वो मारा गया तो मेहरुन्निसा को दिल्ली लाया गया. मेहरुन्निसा बला की खूबसूरत थी. जहांगीर ने उसे देखा तो दीवाना हो गया और वो उसने निकाह करके उसे अपने हरम (Harem) में ले आया.

रानी लक्ष्मीबाई

वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई बेहद खूबसूरत थीं. उन्होंने अपनी वीरता से अंग्रेजों को नाको चने चबवा दिए थे.

VIEW ALL

Read Next Story