B.Tech के बाद मोटी सैलरी वाली नौकरी, फिर बनीं डिप्टी कलेक्टर; अब नेता बनने की तैयारी
Oct 25, 2023
मध्य प्रदेश शासन ने आखिरकार डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, जिसके अब वो विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं.
निशा बांगरे ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है और कहा है कि मैं चुनाव लडूंगी और जल्द ही नामांकन पत्र दाखिल करूंगी.
निशा बांगरे के कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चा थी, लेकिन पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया है. हालांकि, आमला से निशा बांगरे को लेकर कांग्रेस में मंथन जारी है और पार्टी मनोज की जगह उन्हें टिकट दे सकती है.
निशा बांगरे का जन्म मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में हुआ था.
निशा बांगरे ने इंजीनियरिंग के बाद गुरुग्राम के एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी ज्वाइन की, लेकिन उनका मन नहीं लगा और सिविल सर्वेंट बनने के लिए मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़ दी.
निशा बांगरे ने साल 2016 में MPPSC CSE की परीक्षा पास की और उनका चयन डीएसपी के पद पर हुआ.
साल 2017 में निशा बांगरे डिप्टी कलेक्टर चुनी गईं और उनकी पहली पोस्टिंग बैतूल के आमला क्षेत्र में हुई.
निशा बांगरे कई बार विवादों में भी रही हैं. गृह प्रवेश के लिए छुट्टी नहीं मिलने पर मौलिक अधिकारों का हवाला देते हुए उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.
निशा की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही है और उन्होंने संविधान को साक्षी मानकर शादी की थी. इनके पति एक मल्टी नेशनल कंपनी में अधिकारी हैं और उनका 3 साल का एक बेटा भी है.