भारत की सबसे अनोखी जगह, जहां गायब हो जाती हैं ये 4 नदियां

Saumya Tripathi
Oct 25, 2023

भारत में ऐसी कई अनोखी जगह है जिनके बारे में सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.

आज हम आपको ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां 4 नदियां विलुप्त हो जाती हैं.

दरअसल, इस अनोखी जगह पर पांच नदियों का संगम होता है.

संगम के दौरान चार नदियां विलुप्त हो जाती हैं और सिर्फ एक नदी ही दिखाई देती है.

बता दें कि यह जगह यूपी के इटावा में है, जिसे पचनद के नाम से जाना जाता है.

पचनद में यमुना, चंबल, कुंवारी, सिंध और पहज नदियों का संगम होता है.

जिसमें संगम होने के बाद चार नदियां गायब हो जाती हैं और सिर्फ आगे यमुना नदी ही बढ़ती है.

इसके बाद यमुना नदी आगे जाकर गंगा नदी में मिल जाती है.

यमुना नदी का संगम यूपी के प्रयागराज में गंगा और सरस्वती नदी के साथ होता है.

VIEW ALL

Read Next Story