मुगल बादशाह औरंगजेब की मौत के बाद में सैय्यद बंधुओं कमान अपने हाथ ली थी.

Jun 26, 2023

1707 में मुगल बादशाह औरंगजेब की मौत हुई थी.

उसके बाद मुगल सल्तनत पर सैय्यद बंधुओं ने अपना रुतबा जमाया था.

मुगल सल्तनत में सैय्यद बंधुओं ने अपनी इतनी मर्जी चलानी शुरु कर दी और हर किसी को स्वीकार करना पड़ा.

सैय्यद बंधुओं के कार्यकाल के दौरान ही सिख विद्रोही बंदा सिंह बहादुर पकड़ा गया और मार दिया गया था.

जब उनका मन चाह तब उन्होंने मुगल सिंहासन की गद्दी पर अपनी मर्जी चलाई थी.

1712 में बहादुर शाह की मौत के बाद सैय्यद बंधुओं ने उनके उत्तराधिकारी जहांदार शाह को भी मार दिया था.

एक साल बाद जहांदार का भतीजा फर्रुखसियर सैय्यद बंधुओं की मदद से बादशाह बना था.

फर्रुखसियर के शासनकाल में सैय्यद बंधुओं ने मनमानी शुरू कर दी.

अघोषित पर मुगल सल्तनत पर शासन करने लगे और साम्राज्य पर एकाधिकार कर दिया.

VIEW ALL

Read Next Story