मुगल के बादशाह जहांगीर की रंगों राजपूत का खून था.

Jun 14, 2023

अकबर का बेटा सलीम उर्फ जहांगीर जोधा बाई का बेटा था.

मुगल के बादशाह अकबर को जोधा से बेहद प्यार था और उनकी प्रिय पत्नी भी थी.

जोधा ने काफी लंबे समय तक मुगल साम्राज्य की मल्लिका रहीं थी.

अकबर के बेटे जहांगीर के बचपन का नाम सलीम था.

अकबर के तीन बेटे थे. दो बेटों की बेहद छोटी उम्र में मृत्यु हो गई थी.

सलीम बड़ी ही मन्नतों के बाद पैदा हुआ था.

जहांगीर को ख्वाजा शेख सलीम चिश्ती के नाम से भी जाना जाता था.

सलीम के पैदा होने के बाद अकबर और जोधा नंगे पैर अजमेर शरीफ दरगाह पर गए थे.

अकबर के निधन के आठ दिन बाद, 36 साल की उम्र में सलीम ने मुगल बादशाह का ताज पहना था.

VIEW ALL

Read Next Story