May 23, 2023

औरंगजेब अपने पिता से बदला लेने के लिए शाहजहां को आगरा के किले में 8 साल तक कैद कर रखा था.

औरंगजेब अपने पिता शाहजहां से काफी नफरत करता था. इसी नफरत के चलते औरंगजेब ने पिता को एक किले में 8 साल तक बंद रखा था.

शाहजहां अपने बड़े बेटे दाराशिकोह से काफी प्यार करता था और उसके काफी करीब भी था. कई मामलों में शाहजहां अपने बड़े बेटे की राय मांगते और और उसकी सुनते भी थे.

औरंगजेब को शाहजहां का दाराशिकोह से करीब होना पसंद नहीं था. शाहजहां ने दाराशिकोह को उत्तराधिकारी भी बना दिया था.

इसी बीच शाहजहां की मौत की अफवाह सभी जगह फैल गई. औरंगजेब ने अपने भाई को मारने की साजिश कई शहजादों के साथ मिलकर की.

साल 1658 में औरंगजेब ने आगर पर कब्जा पा लिया था. इसी बीच औरंगजेब ने एक फैला दी कि दाराशिकोह मुसलमान नहीं है.

औरंगजेब- दाराशिकोह के बीच काफी लड़ाई हुई और फिर दाराशिकोह औरंगजेब के कब्जे में आ गया और कैद कर लिया.

औरंगजेब की साजिश ने दाराशिकोह को साल 1659 मौत के घाट उतार दिया था.

जब शाहजहां खाना खाने बैठा. उसी समय औरंगजेब ने अपने पिता की प्लेट में दाराशिकोह का कटा सर रख के भिजवाया.

औरंगजेब ने अपने रास्ते से पिता को हटाने के लिए धीरे- धीरे खाने में जहर देना शुरु कर दिया था.

VIEW ALL

Read Next Story