कनाडा में रहते हैं इतने सिख

Zee News Desk
Sep 21, 2023

सिखों की आबादी-

पंजाब के बाद कनाडा में सबसे बड़ी सिखों की आबादी है.

जनगणना-

2021 में हुई जनगणना के अनुसार, पूरे कनाडा में 2.1 प्रतिशत सिख है.

कुल आबादी-

कनाडा में सिखों की कुल आबादी 7,71000 है.

नागरिक-

7,71000 लोगों में से 2.36 लाख लोगों का जन्म कनाडा में हुआ है. यानी वे जन्म से कनाडा के नागरिक है.

आंकड़े-

4.15 लाख अप्रवासी और 1.19 लाख गैर स्थानी निवासी हैं.

स्टूडेंट्स-

जिसमें से अधिकतर पंजाबी सिख स्टूडेंट्स कनाडा में पढ़ने के लिए स्टूडेंट्स वीजा पर हैं.

स्थायी निवासी-

बता दें कि 1980 से पहले कनाडा में 33,535 स्थायी सिख निवासी थे.

2021 तक सिखों की कुल संख्या-

वहीं 2021 तक की बता करें तो कनाडा में सिक्खों की कुल संख्या 1.41 लाख हो चुकी है.

ब्रैम्टन शहर-

कनाडा का ब्रैम्टन शहर सिक्खों का घर माना जाता है. जिसमें 2.3 प्रतिशत लोग हिंदू और 2.1 लोग सिख हैं.

VIEW ALL

Read Next Story