मुगल हरम में ऐसे रहती थी राजपूत हिंदू बेगम!

Zee News Desk
Jun 19, 2023

हरम का अरबी में मतलब होता है एक छुपा हुआ कमरा जहां कोई भी आदमी न आ-जा सकें.

बादशाह का जिस महिला के साथ वक्त गुजारने का मन होता था, वह उस बेगम के साथ हरम में वक्त गुजरता था.

इतिहास के पन्नों में मौजूद है कि कई मुगल बादशाहों ने राजपूत महिलाओं से शादी की थी. जिसमें हरखा बाई, जगत गोसाई, हीर कुंवर का नाम शामिल है.

अबुल फजल ने बताया है कि मुगल बादशाह ने मुस्लिम बेगमों के अलावा हिंदू रानियों के लिए भी हरम बनवाया था.

हिंदू महिलाएं भी हरम में बाकी महिलाओं की तरह ही रहती थीं. लेकिन उनको पर्दा करना पड़ता था.

एक बार जो महिला हरम में आ गई, वह सुल्तान की मर्जी के बाद ही बाहर जा सकती थी.

अबुल फजल की लिखी अकबरनामा के मुताबिक, अकबर के हरम में 5 हजार महिलाएं थीं.

इनमें हरखा बाई अकबर की बेहद पसंदीदा बेगमों में शुमार थीं. इन्हें 'मरियम-उज-जमानी' का दर्जा हासिल था.

हरम में इन महिलाओं की सुरक्षा के लिए किन्नर रखे जाते थे. जिनके ऊपर महिलाओं की देखभाल करने का जिम्मा था.

VIEW ALL

Read Next Story