इतने ताकतवार थे मुगल हरम के किन्नर, मिलती थीं ये जिम्मेदारियां

Zee News Desk
Sep 10, 2023

किन्नरों का रुतबा-

17वीं शताब्दी में मुगल काल के किन्नरों का रुतबा देखने लायक था, इस बात का जिक्र डच व्यापारी फ्रेंचिस्को पेल्सर्ट ने किया है.

इतिहासकार-

इतिहासकार ये भी बताते हैं कि मुगल काल में किन्नरों की बड़ी मौज थी. किन्नरों को तमाम ऐशो-आराम मिलता था.

'ख्वाजासरा'-

किन्नरों को मुगल काल में 'ख्वाजासरा' कहा जाता था. मुगल हरम की बड़ी जिम्मेदारियां इनके की कंधों पर होती थी.

मुगल काल में किन्नरों के पास अच्छे-अच्छे कपड़े, खतरनाक हथियार और ताकतवर घोड़े तक थे.

किन्नरों का जिक्र-

इतिहास में किन्नरों का जिक्र बाबर और हूमायूं के काल में कम मिलता है लेकिन अकबर और उसके बाद से मुगल दरबार से लेकर हरम तक किन्नरों ने अपनी खास जगह बना ली थी.

अकबर के शासन काल-

बताया जाता है कि मुगल बादशाह अकबर के शासन काल में हरम को कई हिस्सों में बांटा गया था. इनकी जिम्मेदारी किन्नरों को दी गई थी.

ताकतवार किन्नर-

मुगल काल में किन्नर बनाने के लिए छोटे बच्चों के प्राइवेट पार्ट काट दिए जाते थे. किन्नरों में सबसे ताकतवार किन्नर था इतिमाद खान.

जिम्मेदारियां-

किन्नरों को बेगम और रानियों की रखवाली सौंपी गई थी, वे बादशाह को हरम की पल-पल खबर देते थे.

किन्नर बनाए जाने पर रोक-

अकबर के बेटे जहांगीर के समय पर कृत्रिम तरीके से किन्नर बनाए जाने पर रोक लगा दी थी.

VIEW ALL

Read Next Story