हरम के अंदर किसी भी पुरुष को घुसने की इजाजत नहीं होती थी, वहां सिर्फ महिलाएं या हिजड़ा ही रहते थे

Jun 27, 2023

हरम कें अंदर बादशाह की सुरक्षा के जिम्मेदार होते थे, क्योंकि बादशाह के पुरुष बॉडी गार्ड्स को अंदर घुसने की इजाजत नहीं थी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब बादशाह हरम में जाते थे, तो सारे हिजड़े उनके इर्दगिर्द घेरा बना लेते थे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरम के अंदर ही एक अंडरग्राउंड कोठरी या फांसीघर हुआ करता था

जो सुरंग के रास्ते एक गहरे कुएं से जुड़ा था

कई बार गुपचुप हरम के अंदर ही फांसी दे दी जाती थी, और लाश इसी कुएं में फेंक दी जाती थी

हरम (Harem) में तैनात महिलाओं-हिजड़ों को बाकायदे उनके पद के मुताबिक तनख्वाह भी मिलती थी

मसलन दरोगा को सर्वाधिक 1000 रुपये महीने तक तनख्वाह दी जाती थी

हरम के अंदर तैनात नौकरों को दो रुपए महीने सैलरी मिलती थी

हरम के अंदर कोई बीमार हो जाता था तो हकीम को बुलाया जाता था. उसे पूरी तरह से कवर करने के बाद ही अंदर ले जाया जाता था

VIEW ALL

Read Next Story