मुगल हरम की 5000 औरतों में अकबर को किससे था सच्चा प्यार?

Saumya Tripathi
Jul 21, 2024

मुगलों ने भारत में लगभग 300 साल तक शासन किया. इस दौरान मुगल हरम के काफी किस्से चर्चित हैं.

मुगल के तीसरे शासक अकबर के हरम में करीब 5000 औरतें थीं.

दावा किया जाता है कि अकबर की 300 बेगम और बाकी रखैल थीं. लेकिन उसको सिर्फ एक बेगम से सच्चा प्यार था.

बताया जाता है कि अकबर काफी रुमानी किस्म का इंसान नहीं था. उसके ज्यादातर निकाह राजनीतिक और समझौते पर आधारित थीं.

इतिहासकार दावा करते हैं कि अकबर के हरम में भारतीय, अफगानी, फारसी, तुर्की और मंगोल की औरतें थीं, लेकिन वो सिर्फ एक महिला का दीवाना था.

बेल्जियन राइटर डर्क कॉलियन ने अकबर पर किताब The Emperor's Writing लिखी. जिसमें अकबर से जुड़े कई अनसुने किस्से हैं.

डर्क कॉलियन की किताब के मुताबिक, उसके हरम में कई औरतें जरूर थीं लेकिन उसका दिल एक ही महिला के लिए धड़कता था.

The Emperor's Writing की मुताबिक, बैरम खां की मौत के बाद अकबर ने उनकी बेगम सलीमा सुल्तान से शादी कर ली थी, वह सलीमा से सच्ची मोहब्बत करता था.

बताया जाता था कि मुगल हरम में सलीमा बेगम की जलवा था, कोई उनकी मर्जी के बिना हरम के बारे में कोई फैसला नहीं लिया जा सकता था.

VIEW ALL

Read Next Story