मुगल हरम की वो खौफनाक जगह, जिसे देखकर औरतों का सूख जाता था हलक

Rachit Kumar
Jun 12, 2023

इतिहासकार कहते हैं कि अकबर के हरम में 5000 से ज्यादा औरतें थीं.

ये आंकड़ा इतना है कि अपने आप में हरम एक शहर जैसा होता था.

मुगल राज में अलग-अलग धर्म, क्षेत्र, भाषा और संस्कृति से आने वाली औरतें होती थीं.

इतनी बड़ी संख्या में औरतें होने के बावजूद सबको हरम के कड़े नियम मानने होते थे. चाहे वो रानी हो या फिर दासी.

हर महिला को परदा सिस्टम का पालन करना होता था. वह हरम के बाहर किसी से नहीं मिल सकती थीं.

सिर्फ बादशाह ही हरम में कहीं भी आ जा सकते थे. उनके लिए गुप्त रास्ते बने हुए थे, जिससे वह हरम में आ जाते थे.

हरम में औरतों को हर तरह का सुख मिलता था. लेकिन कायदे तोड़ने पर सजा भी खौफनाक मिलती थी.

सजा भी ऐसी, जिसे सुनकर किसी के भी हलक का पानी सूख जाए.

इन औरतों को सजा देने के लिए हरम में अंडरग्राउंड फांसीघर बना हुआ था.

इसके अलावा लाश को वहां बने कुएं में ठिकाने लगा दिया जाता था.

VIEW ALL

Read Next Story