जो भी इतिहास में दिलचस्पी रखता है, उसने मुगलिया सल्तनत के बारे में जरूर पढ़ा होगा.

Zee News Desk
Apr 21, 2023

कोई मुगलों को उनकी ऐतिहासिक इमारतों के लिए याद करता है तो कोई कट्टर फरमानों के लिए.

लेकिन अधिकतर लोगों की दिलचस्पी रही मुगल हरम के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने में.

बादशाह के हरम में एक से बढ़कर एक खूबसूरत महिला होती थी. ये सब एक साथ हरम में रहती थीं.

हरम में हर सुविधा मौजूद होती थी. यहां बादशाह के अलावा कोई और कदम नहीं रख सकता था.

मुगल बादशाह का जिस महिला पर दिल आ जाता था, वह उसके साथ रात बिताना पसंद करता था.

अकबर के हरम में 5000 महिलाएं थीं, जो अलग-अलग धर्मों, संप्रदाय और देशों से ताल्लुक रखती थीं.

इन महिलाओं को एक-दूसरे से बात करने की भी परमिशन नहीं होती थी. ये परदे में ही रहा करती थीं.

माना जाता है कि बादशाह जिस भी महिला के साथ संबंध बनाता था, उसकी लाश ही अंदर से बाहर आती थी.

इसलिए महिलाओं को यहां जाने से बेहद डर लगता था कि कहीं ये उनकी जिंदगी का आखिरी दिन न हो.

VIEW ALL

Read Next Story