कौन था शाहजहां?

ताजमहल बनवाने वाले शाहजहां की पहचान मुगल बादशाह होने के अलावा अक्सर सवालों के घेरे में रही है. कोई उसे 'कला प्रेमी' तो कोई 'अय्याश' बताता है.

Shwetank Ratnamber
May 26, 2023

शाहजहां के 'हरम' की हकीकत

शाहजहां के हरम में 8000 से ज्यादा औरतें थीं. भीड़भाड़ की वजह से अक्सर वो ध्यान ही नहीं दे पाता था कि उसके हरम में आखिर चल क्या रहा है.

शाहजहां की पत्नियां

मुमताज के अलावा शाहजहां की 6 जायज पत्नियां थीं. बाकी औरतों को उसने रखैल का दर्जा दे रखा था.

हरम में सुंदर महिलाओं का था रुतबा

शाहजहां खूबसूरत महिलाओं का शौकीन था.

शाहजहां का सच

शाहजहां की जिंदगी में न जाने कितनी औरतें आईं. इसलिए कई इतिहासकार ये सवाल भी उठा देते हैं कि वाकई शाहजहां मुमताज से प्यार करता था?

विदेशी यात्रियों की राय

इतालवी यात्री मनूची ने लिखा है कि शाहजहां सिर्फ एक चीज की फिक्र करता था, वो थी बला की खूबसूरत महिलाओं की तलाश.

कामोत्तेजक दवाएं खाता था शाहजहां

फ्रांसीसी इतिहासकार फ्रांस्वा बर्नियर ने तो उसके बारे में ये तक लिखा है कि महिलाएं शाहजहां की सबसे बड़ी कमजोरियों में से एक थीं. महिलाओं से संबंध बनाने के लिए वह कामोत्तेजक दवाएं खाता था.

साले की पत्नी से भी बनाए शारीरिक संबंध

शाहजहां के अपने खास लोगों की पत्नियों को भी निशाना बनाया. किशोरी शरण लाल के मुताबिक शाहजहां ने खलीलउल्लाह खान और जफर खान की पत्नियों से भी अवैध संबंध बनाए थे. उसने अपने साले की पत्नियों को भी नहीं छोड़ा था.

हरम के अलावा इस चीज का था शौक

शाहजहां बस दो चीजों का बड़ा शौकीन था. पहला खूबसूरत औरतों का साथ और दूसरा- यूरोपियन अंगूर से बनी शराब.

पूरी हिंदुस्तान में था बदनाम

ऐसा नहीं था कि सिर्फ शाहजहां ही इतना कामुक था. अन्य मुगल बादशाह भी ऐसी ही लाइफ जीते थे. भोग और विलासिता तो उनके जीवन का अहम हिस्सा रही. लेकिन शाहजहां ने तो सारी हदें तोड़ दी थीं और यही वजह थी कि उसके किस्से पूरी दिल्ली में मशहूर थे.

VIEW ALL

Read Next Story