मुगलों की शहजादी

ये थी मुगलों की सबसे खूबसूरत और अमीर शहजादी, पिता से थे बेहद 'करीबी संबंध'

Sumit Rai
Jun 02, 2023

शाहजहां की बेटी

मुगल बादशाह शाहजहां और मुमताज महल की सबसे बड़ी बेटी शहजादी जहांआरा बला की खूबसूरत थीं और हर तरफ उनकी खूबसूरती के चर्चे होते थे.

बला की खूबसूरत

मुगल बादशाह शाहजहां की सबसे बड़ी बेटी शहजादी जहांआरा खूबसूरत तो थीं ही, उनके बाद अकूत संपत्ति भी थी. उन्हें को भारत ही नहीं, दुनियाभर में सबसे अमीर महिला माना जाता था.

शाहजहां की करीबी

जहांआरा अपने पिता मुगल बादशाह शाहजहां के बेहद करीब थीं और उन्होंने इतिहास पर अपने गहरा असर डाला था.

पादशाह बेगम

साल 1631 में मुमताज महल की मौत के बाद शाहजहां ने अपनी बेटी जहांआरा को मुगल साम्राज्य का पादशाह बेगम बना दिया था, मुगल साम्राज्य का बड़ा पद होता था.

जहांआरा की कमाई

इतिहासकारों के अनुसार, जब जहांआरा को पादशाह बेगम बनाया था, तब उन्हें एक लाख अशर्फियां दी गई थीं. इसके अलावा उन्हें हर साल लाखों रुपये भी दिए जाते थे.

जहांआरा की जिम्मेदारी

मुमताज महल की मौत के समय जहांआरा की उम्र सिर्फ 17 साल थी, लेकिन उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निभाया.

शाहजहां-जहांआरा के करीबी संबंध

कई इतिहासकार बताते हैं कि शाहजहां और उनकी बेटी जहांआरा के बेहद करीबी संबंध थे. इसी वजह से शाहजहां ने जहांआरा की शादी नहीं होने दी थी.

पिता का रखा ख्याल

जहांआरा बेगम हर समय अपने पिता का ख्याल रखती थीं और बुरे दिनों में भी उनका साथ दिया.

औरंगजेब के करीब आ गईं जहांआरा

जहांआरा पिता शाहजहां की मौत के बाद अपने भाई औरंगजेब के करीब आ गईं और एक बार फिर से उन्हें पादशाह बेगम का पद दे दिया गया.

जहांआरा का निधन

जहांआरा बेगम ने पादशाह बेगम के पद पर रहते हुए ही साल 1681 में 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा.

VIEW ALL

Read Next Story