मुगल बादशाह की वो बहन, जिसने हरम में गुजारी थी नरक जैसी जिंदगी

Rachit Kumar
May 26, 2023

मुगल शासकों की कई ऐसी बातें हैं जो इतिहास में दर्ज तो हैं लेकिन किताबों में पढ़ाई नहीं गई हैं.

इन्हीं विषयों में से एक है बाबर की बड़ी बहन खानजादा, जिसने त्याग करके परिवार को बचाया था.

शायबानी से युद्ध में बाबर को करारी हार मिली. 6 महीने तक उसको शायबानी ने घेरे रखा.

हालत ये हो गई कि सैनिकों के भूखे मरने की नौबत आ गई. ऐसे समय में खानजादा आगे आई.

खानजादा दुश्मनों को फंसाना जानती थी. वह राजनीतिक रूप से बेहद ताकतवर भी थी.

परिवार को बचाने के लिए उसने शर्त रखी कि अगर उसकी शादी शायबानी से हो जाती है तो वह बाबर को छोड़ देगा.

पूरे परिवार ने खानजादा को यह कदम उठाने से रोका लेकिन वह नहीं मानी.

उसने अपने भाई बाबर के दुश्मन शायबानी से शादी कर ली लेकिन जिंदगी नरक जैसी हो गई.

उसने खुर्रम नाम के बच्चे को जन्म दिया लेकिन कुछ दिन बाद उसका देहांत हो गया.

इसके बाद शायबानी और खानजादा के रिश्तों में भी कड़वाहट आ गई और दोनों जुदा हो गए.

इसके बाद शायबानी ने उसकी शादी अपने एक फौजी सैयद से करा दी. लेकिन खानजादा के दुख तब भी कम नहीं हुए.

शायबानी-शाह इस्माइल के साथ युद्ध में सैयद की मौत हो गई और इस्माइल ने खानजादा को बंदी बना लिया.

जब इस्माइल को यह बात मालूम चली तो उसने बाबर की बहन को उसके पास पहुंचा दिया. 10 साल बाद खानजादा की परिवार में वापसी हुई.

VIEW ALL

Read Next Story