नाचने-गाने वाली कनीज कैसे बन जाती थी मुगल बादशाह की खास?

Saumya Tripathi
Aug 13, 2024

मुगल हरम को लेकर काफी सारी कहानियां प्रचालित हैं.

मुगलों के हरम को लेकर हमेशा से इतिहासकारों ने दिलचस्पी दिखाई है.

मुगलों ने अपने शासनकाल में सैकड़ों-हजारों रानियों और दासियों को हरम में पनाह दी.

इतिहासकार बताते हैं कि, मुगल बादशाह का जिस भी औरत पर दिल आता था उसे हरम का हिस्सा बना दिया जाता था.

बताया जाता है कि कई महिलाओं को युद्ध में जीतकर तो कुछ महिलाओं को बाजार से खरीदकर लाया जाता था.

मुगल हरम में कुछ महिलाएं ऐसी भी थीं जिन्हें बादशाह को तोहफा के तौर या फिर किसी मकसद से भेजी जाती थीं.

हरम में बादशाह के पास कुछ उनकी पसंदीदा कनीज होती थीं जो उन्हें खास पसंद होती थीं. जिसकी काफी सारी वजह थीं.

कनीज खूबसूरती के साथ नृत्य कला में काफी हुनरबाज होती थीं. जिससे वे बादशाह को रिझाने में सफल होती थीं.

जो कनीज बादशाह की पसंदीदा होती थी उनके उच्च अधिकारों की प्राप्ति होती है और सल्तनत में उनका रुतबा बढ़ जाता था.

VIEW ALL

Read Next Story