भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में इन योद्धाओं ने निभाई थी अहम भूमिका, ज्यादातर लोगों को नहीं है जानकारी

Zee News Desk
Aug 13, 2024

77वां स्वतंत्रता दिवस

इस साल भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. इस गौरव के पीछे कई ऐसे बलिदान छिपे हैं जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं.

गंगादीन मेहतर

गंगू पहलवान के नाम से मशहूर गंगादीन एक बहादुर योद्धा थे. 1857 की लड़ाई में इन्होंने अकेले ही 200 ब्रटिश सैनिकों को मार गिराया था.

मातंगिनी हाजरा

19 अक्टूबर 1870 को जन्मी हाजरा एक असाधारण महिला थीं जो भारत छोड़ो आंदोलन में शहीद होने वाली पहली महिला थीं.

कनक लता बरुआ

बीरबाला के नाम से मशहूर कनक लता AISF नेता थीं. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान राष्ट्रीय ध्वज लेकर जुलूस का नेतृत्व करते समय ब्रिटिश की भारतीय शाही पुलिस ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी थी.

पार्वती गिरि

पश्चिमी उड़ीसा की मदर टेरेसा कही जाने वाली पार्वती गिरि 16 साल की उम्र में भारत छोड़ो आंदोलन में कूद पड़ी जिसका कारण उन्हें 2 साल की जेल भी हुई.

वीरपांडिया कट्टाबोमन

वीरपांडिया तमिलनाडु के एक पल्येकर सरदार थे जिन्होंने 18वीं सदी में अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध छेड़ा था.

उन्होंने अंग्रेजों की कर संबंधी तानाशाही के खिलाफ आज्ञा मानने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया और 1799 में फांसी दे दी गई.

VIEW ALL

Read Next Story