अकबर के बेटे जहांगीर के हरम में दुखों पर चर्चा के लिए कोई जगह नहीं होती थी.

Jun 11, 2023

हरम में रह रही महिलाएं अपनी मुश्किलों पर किसी से बात तक नहीं कर सकती थीं.

शाहजहां के हरम की थीम ये थी कि इस जगह पर सिर्फ यौन सुख और आनंद की चर्चा की जाए.

हरम में महिलाएं अपना मानसिक और शारीरिक दुखड़ा किन्नरों को भी नहीं सुना सकती थीं.

हरम में महिलाओं के लिए सिर्फ आने का रास्ता था, जाने का नहीं.

यहां की महिलाओं को सिर्फ बादशाह का दिल जीतना होता था. वो किसी और के साथ शारीरिक संबंध नहीं बना सकती थीं.

हरम की कई महिलाओं के संबंध चोरी छिपे ऐसा कर बैठती थीं, जिसकी उन्हें इजाजत नहीं थी.

बादशाह नियम तोड़ने वालों को चोरी छिपे फांसी या मौत की सजा सुनाते थे.

इतिहासकारों के मुताबिक ‘हरम’ कल्चर की शुरुआत बाबर ने की थी

अकबर के हरम में सबसे ज्यादा यानी करीब 5000 औरतें थीं

VIEW ALL

Read Next Story