मुगल हरम में औरते के ग्रुप हुआ करते थे. हरम में बादशाह की देखभाल करने के लिए कई महिलाएं हुआ करती थीं.

Jul 08, 2023

हरम की रौनक बढ़ाने के लिए महिलाएं बादशाह का दिल बहलाने के लिए कई कार्यक्रम किया करती थी.

हरम की रौनक बढ़ाने के लिए महिलाएं गाना, डांस और कई मनोरंजन कार्यक्रम रखे जाते थे.

कुछ महिलाओं को दूसरे देशों से बंदी बनाकर लाया जाता था.

हरम में कुछ महिलाएं ऐसी भी थीं जो बादशाह को दूसरे राजाओं से तोहफे के तौर पर मिलती थीं.

हरम में औरतों की जिंदगी के कई पहलू होते थे. शाही महिलाओं के लिए हर दिन नए कपड़े आते थे.

एक बार जो वो कपड़े पहन लेती थीं, उसे दोबारा नहीं पहनती थीं.

शाही परिवार की औरतों का जीवन दिन में फौव्वारों और रात में आतिशबाजी का आनंद लेती थीं.

एक बार जो महिला हरम में पहुंच गई बाहर की दुनिया से उसका सम्बंध खत्म हो जाता था.

उनको बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी जाती थी.

VIEW ALL

Read Next Story