मुगल बादशाह से शाही हरम की औरतें रात भर सोने के लिए मांगती थीं भीख!

Saumya Tripathi
Jul 08, 2024

इतिहास के पन्नों में मुगल हरम की काफी सारी कहानियां प्रचलित हैं.

इतिहासकार भी मुगल हरम और उससे जुड़ी कहानियों को दिलचस्पी दिखाई है.

मुगल शासनकाल में औरतों के रहने के लिए अलग से महल हुआ करते थे जिन्हें शाही हरम कहा जाता था.

मुगल के कई ऐसे नवाब और बादशाह रहे हैं जिन्हें हरम में समय बिताना काफी अच्छा लगता था.

ये बादशाह हरम की रंगीलियत के लिए पहचाने जाते थे और वहां की औरतों के साथ खेल भी खेला करते थे.

विख्यात है कि हरम में कई औरतें रात को सोने के लिए मुगल बादशाह से भीख मांगा करती थी.

हरम में बादशाह सारी रात मनोरंजन के लिए बहुत सी महिलाओं को रातभर जगा कर रखते थे.

बादशाह अपने शौक को पूरा करने के लिए अलग-अलग नुस्खे अपनाते थे. जिसकी वजह से हरम की औरतें सो नहीं पाती थी.

पूरी रात जगने की वजह से रानियां और दासियां बीमार हो जाती थी. जिसकी वजह से बादशाह से रात में सोने के लिए भीख मांगा करती थीं.

VIEW ALL

Read Next Story