मुगल हरम से जुड़े कई किस्से और ऐतिहासिक कहानियां लोगों के बीच मशहूर हैं.

Jun 07, 2023

जहांगीर के हरम में दुखों पर चर्चा के लिए कोई जगह नहीं होती थी.

हरम में रह रही महिलाएं अपनी मुश्किलों पर चर्चा नहीं कर सकतीं.

मुख्य विचार ये था कि इस जगह पर सिर्फ सुख और आनंद की बात की जाएगी.

हरम में रहने वाली महिलाएं अपनी बीमारियों और किसी की मौत पर चर्चा नहीं कर सकतीं.

हरम में कोई बीमार होता था तो उन्हें तब तक 'बीमारखाने' में शिफ्ट कर दिया जाता था.

बीमारखाने में महिलाओं को अकेले ही रहना पड़ता था.

उम्रदराज महिलाएं बीमारखाने में अपनी मौत का इंतजार करती थीं.

बीमारखाने में जाने वाली दास लड़कियां ही इन महिलाओं का सहारा होती थीं.

एक बार हरम में एंट्री हो जाने के बाद महिलाओं का संपर्क बाहरी दुनिया से बिल्कुल टूट जाता था.

VIEW ALL

Read Next Story