ऐसे मनाया जाता था शाहजहां का जन्मदिन

Preeti Pal
Jun 05, 2023

शाहजहां एक ताकतवर बादशाह था. उसका नाम सुनते ही मुमताज महल या फिर ताजमहल की याद आती है.

हालांकि, शाहजहां को उसकी रॉयल लाइफस्टाइ की वजह से भी याद किया जाता है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहजहां के जन्मदिन पर बड़ा और शाही जश्न होता था

शाहजहां का जन्म 5 जनवरी 1592 में हुआ था. हालांकि, मुगल दरबार में शाहजहां का जन्मदिन साल में दो बार मनाया जाता था

दरअसल, शाहजहां का जन्मदिन चांद और सूरज दोनों के हिसाब से मनता था

बताया जाता है कि साल में दोनों बार शाहजहां के जन्मदिन पर उनका वजन सोने-चांदी से किया जाता था.

आगरा के शाही किले के दीवान-ए खास में जन्मदिन का जश्न मनाया जाता था

सोने-चांदी आभूषणों से सम्राट का वजन होता था और बाद में उस सोने और चांदी को गरीबों में बांट दिया जाता था

कपड़े, परफ्यूम, घी, दवाइयों और नमक से भी शाहजहां का वजन किया जाता था और उसे भी बांट दिया जाता था.

VIEW ALL

Read Next Story