खुद की बेटी के साथ थे शाहजहां के नाजायज संबंध?

Zee News Desk
Jun 24, 2023

मुगलों के इतिहास में जहांआरा का नाम सुनहरे अक्षरों दर्ज है.

जहांआरा के नाम कई रिकॉर्ड बने. जहांआरा को इतिहास की सबसे अमीर शहजादी के नाम से जाना गया.

मुगल काल की सबसे शक्तिशाली शहजादी होने के साथ जहांआरा का जीवन काफी रहस्यमय रहा.

शाहजहां जहांआरा को करते थे प्यार-

‘ट्रैवेल्स इन द मुग़ल एम्पायर’ में फ्रेंच इतिहासकार फ्रांसुआ बर्नियर लिखते हैं कि बादशाह शाहजहां जहांआरा को बेइंतहा प्यार करते थे.

शाहजहां और जहांआरा के बीच थे नाजायज संबंध-

बर्नियर ने लिखा है, मुगल सल्तनत में दोनों को लेकर तरह-तरह की चर्चा होती थीं. कहा जाता था कि बादशाह शाहजहां और उनकी बेटी के बीच नाजायज संबंध हैं.

शाहजहां और जहांआरा के बीच संबंध मात्र अफवाह-

कुछ इतिहासकारों ने शाहजहां और जहांआरा के बीच सम्बंधों की अफवाह को साबित करने की कोशिश की.

ताउम्र कुंवारी रही जहांआरा

उन्होंने लिखा कि जहांआरा ताउम्र कुंवारी रहीं. हालांकि कुछ इतिहासकारों ने यह तर्क भी दिया कि उन्हें उनके स्तर का पुरुष मिला ही नहीं. नतीजा वो कुंवारी रहीं.

जहांआरा के थे प्रेमी-

इतिहासकार निकोलाओ मनूची लिखते हैं कि जहांआरा के भी प्रेमी थे. शाहजहां के डर के कारण वो जब भी जहांआरा से मिलने आते थे तो छिपते-छिपाते पहुंचते थे.

यह भी थी वजह-

मुगलों की परंपरा को भी इसकी वजह बताया गया. कहा जाता था कि बेटियों की शादी रिश्तेदारी में कराना ही बेहतर है, वरना उसका शौहर मुगल सल्तनत पर कब्जा कर सकता है और साम्राज्य का बंटवारा हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story