दफन करने के पहले 6 महीने तक इस मुगल बादशाह का शरीर

Zee News Desk
Jun 24, 2023

इतिहास के पन्नों में मुगल वंश की स्थापना करने वाले बाबर के बारे में कई बातें मालूम चलती हैं.

वर्ष 1526 में पानीपत के युद्ध में इब्राहीम लोदी को हराने के बाद बाबर ने आगरा का रुख किया.

बाबर ने यमुना पार चारबाग और आराम बाग बनवाए थे.

साल 1530 में बाबर की मृत्यु हो गई थी.

बाबर को आगरा के चौबुर्जी में दफन किया गया था.

6 महीने के बाद बाबर के शव को काबुल ले जाकर दफन किया गया था.

इतिहास के पन्नों में बाबर का दफन स्थान रामबाग बताया जाता है.

इस स्थान का उपयोग ब्रिटिश लोग निवास स्थान के रूप में करते थे.

वर्तमान में बाबर का मकबरा काबुल में स्थित है.

VIEW ALL

Read Next Story