जिंदगी में एक बार जरूर घूमें भारत की ये 10 सबसे सुंदर जगह!

Zee News Desk
Jun 24, 2023

ताजमहल -

ताजमहल का निर्माण शाहजहां ने अपनी खास बेगम मुमताज की याद में करवाया था.

गेटवे ऑफ इंडिया, मुंबई-

गेटवे ऑफ इंडिया मुंबई का टॉप टूरिस्ट अट्रैक्शन में भी गिना जाता है.

आमेर फोर्ट, जयपुर-

आमेर फोर्ट को अंबर किले के नाम से भी जाना जाता है. इसे राजा मान सिंह ने 1592 में बनवाया था.

लाल किला, दिल्ली-

लाल किला मुगल बादशाह शाहजहां द्वारा बनवाया गया था.

आगरा फोर्ट, उत्तर प्रदेश-

आगरा फोर्ट का निर्माण वर्ष 1573 में मुगल बादशाह अकबर ने खुद किया था.

मैसूर पैलेस, मैसूर-

मैसूर पैलेस का निर्माण 14वीं सदी में वाडयार राजाओं ने करवाया था.

अजंता की गुफाएं, महाराष्ट्र-

अजंता की गुफाएँ 30 चट्टानों को काटकर बनाई गई बौद्ध गुफा स्मारक हैं.

स्वर्ण मंदिर पंजाब-

अमृतसर का स्वर्ण मंदिर प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है. स्वर्ण मंदिर 1581 में बनना शुरू हुआ और 1604 में बनकर तैयार हो गया.

कैलाश मंदिर, महाराष्ट्र-

कैलाश मंदिर का निर्माण हजारों साल पहले कैलाश पर्वत को प्रतिनिधित्व करता है.

मनिकार्णिका घाट, वराणसी-

मनिकार्णिका घाट, वराणसी- वाराणसी में गंगानदी के तट पर स्थित एक प्रसिद्ध घाट है. यहां आपको आकर सुकुन और शांति मिलेगी.

VIEW ALL

Read Next Story