जहांगीर का वो गंदा इतिहास, जिससे लोग अब तक थे अनजान

Rachit Kumar
May 29, 2023

हिंदुस्तान में मुगलिया हुकूमत का इतिहास हजारों राज समेटे हुए है. ये रहस्य कभी किताबों में नहीं पढ़ाए गए.

अब ये राज लोगों के सामने खुलकर सामने आ रहे हैं तो उनको भी हैरानी हो रही है.

अकबर के इंतेकाल के बाद सात दिन तक मातम चला. 24 अक्टूबर 1605 को सलीम (जहांगीर) बादशाह बना.

लेकिन जहांगीर के कई ऐसे डर्टी सीक्रेट्स हैं, जिन्हें सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

अकबर और जोधाबाई का बेटा जहांगीर को जानवरों, पक्षियों और विज्ञान से बहुत प्रेम था.

लेकिन क्रूरता में उसका कोई जवाब नहीं था. उसको क्रूरता देखने में आनंद मिलता था.

इतिहासकार बैम्बर गोइस्कोन लिखते हैं कि वह अपराधियों को हाथी के पैरों तले कुचलवा देता था.

एक बार उसके एक कर्मचारी से चीनी मिट्टी का बर्तन टूट गया तो उसने चीन जाकर लाने का फरमान सुना दिया था.

जहांगीर की जिंदगी के शुरुआती 17 बरस शांति से गुजरे लेकिन बेटे खुसरो ने उसकी नाक में दम कर दिया था.

लेकिन हर बार उसने खुसरो की बगावत को कुचलकर रख दिया था. आखिरी बार तो उसने खुसरो को लगभग अंधा ही कर दिया था.

जब साल 1620 में वह अफीम और शराब की लत के कारण दमे का रोगी हो गया तो सल्तनत नूरजहां चलाने लगी थी.

उसने न सिर्फ अपने नाम से सिक्के गढ़वाए बल्कि हुकूमत के अहम फैसले भी लिए.

VIEW ALL

Read Next Story