मुगल महल का वो खौफनाक हिस्सा, जहां जाने से डरती थी हर महिला

Rachit Kumar
Jun 02, 2024

भारत में मुगलों ने लंबे वक्त तक राज किया है. राजकाज के बाद जब बादशाह खाली होते थे, तब वह हरम में जाया करते थे.

मुगल हरम सल्तनत की वो जगह थी, जहां सुल्तान की रानियां और कनीज रहा करती थीं. उनकी सुरक्षा के लिए हिजड़े तैनात थे.

बाबर के राज में मुगल हरम की शुरुआत हुई थी. इसे सुल्तान का मनोरंजन करने के लिए बनाया गया था.

अबुल फजल ने अकबरनामा में लिखा है कि अकबर काल में हरम में 5 हजार महिलाएं रहा करती थीं.

मुगल हरम में उन्हीं महिलाओं को रखा जाता था, जिनको बादशाह को तोहफे में दिया जाता था या फिर वे बादशाह को पसंद आ जाती थीं.

लेकिन कुछ महिलाएं ही बादशाह से मिल पाती थीं. बाकी महिलाओं की जिंदगी महल में ही गुजर जाती थी.

लेकिन मुगल महल का एक हिस्सा ऐसा होता था, जिसका नाम सुनकर ही औरतें खौफजदा हो जाया करती थीं.

ये हिस्सा महल के पीछे था. इन जगहों में कुछ अंधेरे कमरे हुआ करते थे, जहां उन महिलाओं को रखा जाता था, जो बादशाह को पसंद थीं.

जो महिलाएं हरम में बीमार हो जाया करती थीं, उनको भी इन्हीं कमरों में छोड़ दिया जाता था.

मुगल हरम में एक फांसीघर भी बनाया गया था. अगर किसी के कोई गलती हो जाती थी, तो उनको मौत की सजा देकर यहां दफन किया जाता था.

यही वो हिस्सा था, जिससे महिलाएं सिहर जाया करती थीं.

VIEW ALL

Read Next Story