कैंची धाम जाने के लिए अब कराना होगा रजिस्ट्रेशन, नोट कर लें ये जरूरी बातें

Gunateet Ojha
Jun 03, 2024

उत्तराखंड के नीम करोली बाबा के दर्शन करने वालों को अब रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रविवार को सीएम पुष्कर धामी ने नई व्यवस्था के बारे में जानकारी दी है.

सीएम धामी ने रविवार को कहा कि नैनीताल जिले में नीम करोली बाबा के आश्रम कैंची धाम के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की जाएगी.

कैची धाम उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक खूबसूरत एकांत पहाड़ी आश्रम है जिसे नीम करोली बाबा का आश्रम भी कहा जाता है.

विश्व प्रसिद्ध धाम बन चुके कैंची धाम के लिए रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जाएगी. यहां बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

कैंची धाम और पूर्णागिरि में भी श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कैंची धाम में सुविधाओं के साथ ही पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए.

सीएम ने यह भी निर्देश दिया कि कैंची धाम के लिए शटल बस सेवा शुरू की जाए. कैंची धाम के लिए बाईपास भी प्रस्तावित है.

कैंची धाम उत्तराखंड में नैनीताल के भवाली में स्थित एक प्रसिद्ध हिंदू तीर्थस्थल है. यह नीम करोली बाबा के आश्रम के लिए जाना जाता है.

बाबा नीम करोली को 20वीं शताब्दी का प्रसिद्ध संत माना जाता है. कैंची धाम की स्थापना 1930 के दशक में नीम करोली बाबा ने की थी.

बाबा यहां एक गुफा में रहते थे. 1970 के दशक में बाबा की मृत्यु के बाद, कैंची धाम एक प्रमुख तीर्थस्थल बन गया.

VIEW ALL

Read Next Story