अपने ही पिता की जेल में रही ये मुगल शहजादी!

Saumya Tripathi
Jul 17, 2024

औरंगजेब की सबसे बड़ी बेटी का नाम जेबुन्निसा था.

जेबुन्निसा का जन्म 5 फरवरी 1863 में हुआ था. वो औरंगजेब और दिलरस बानो की बेटी थी.

जेबुन्निसा को दूसरे धर्म के बारे जानने और कविताएं लिखने का काफी शौक था.

जेबुन्निसा के गुरु फारसी के जाने-माने शायर हम्मद सईद अशरफ मजंधारानी थे. जिसकी वजह से जेबुन्निसा का साहित्य के प्रति लगाव बढ़ा.

जेबुन्निसा को साहित्य के साथ-साथ भूगोल और इतिहास में भी दिलचस्पी थी.

जेबुन्निसा की शादी औरंगजेब ने अपने भाई दारा शिकोह के बेटे सुलेमान शिकोह से तय की थी.

इसके बाद औरंगजेब ने शासन की लालच में आकर दारा शिकोह की हत्या कर दी.

जेबुन्निसा को शायर अकील खां से मोहब्बत थी, जिसकी खबर औरंगजेब को लगी तो उसने दिल्ली के सलीमगढ़ किले में अखिल खां को हाथी के नीचे कुचलवा दिया.

अकील खां की हत्या पर जेबुन्निसा अपने ही औरंगजेब के खिलाफ खड़ी हो गई. जिसकी वजह से औरंगजेब ने उसे कैदखाने में डाल दिया.

VIEW ALL

Read Next Story