मुगलों के वजीर के ऐसे होते थे हरम, AI ने दिखाई क्या-क्या होता था वहां?
Sumit Rai
Apr 15, 2023
हरम की AI तस्वीरें
मुगलों के बारे में लोगों की जानने की दिल्चस्पी हमेशा बनी रहती है और अब लोग ओपन एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से मुगलों के वजीरों को लेकर सवाल कर रहे हैं. AI ने मुगलों के वजीरों के हरम की तस्वीरें जेनरेट की है.
वजीरों का शौक
मुगल शासकों (Mughal Emperors) के शौक के बारे में तो ज्यादातर लोग जानते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि उनके वजीरों के भी शौक कम नहीं थे.
वजीरों के हरम
मुगल शासकों की तरह उनके वजीरों का भी लंबा-चौड़ा हरम होता था. कई इतिहासकारों ने इसका जिक्र किया है और इसको लेकर कई तरह की बातें बताई है. वजीरों के हरम में भी गाने वालियां और तरह-तरह की दासियां होती थीं.
साथ लेकर चलते थे हरम
मुगल शासकों के वजीर जब अपने घर से बाहर जाते थे तो स्थानीय तवायफों से भरपूर अपना एक अस्थायी हरम साथ लेकर चलते थे. इस हरम के लिए मुगलों के वजीर अपनी आमदनी का एक बड़ा हिस्सा खर्च करते थे.
हरम में क्या होता था?
मुगल शासकों की तरह उनके वजीरों के हरम में भी तरह-तरह की दासियां रहती थीं, जो उनकी सेवा करती थीं और सभी जरूरतों का ध्यान रखती थीं. हरम में रहने वाली महिलाओं और दासियों को विशेष कला-संगीत, नृत्य, कपड़ों की बुनाई आदि की शिक्षा दी जाती थी.
हरम में समलैंगिक
मुगल शासकों की तरह उनके कई वजीर भी बाइसेक्सुअल थे और अपने हरम में खूबसूरत महिलाओं के साथ कोमल और कामुक युवकों को भी रखते थे.
औरंगजेब का एक वजीर
औरंगजेब का एक वजीर था असद खान, जो अपने जमाने का कुख्यात लुटेरा था. उसका शौक था कि उसका हरम सबसे बड़ा हो और उसमें तरह-तरह की दासियां हों. इसके लिए वह अपनी आमदनी का बड़ा हिस्सा खर्च करता था.
हरम की दासियां
चैट जीपीटी के अनुसार, मुगल शासकों के हरम की तरह वजीरों के हरम में भी दासियों के साथ अत्याचार किया जाता था. हालांकि, कुछ मुगल शासक और उनके वजीर ऐसे भी थे, जो अपने हरम में रहने वाली दासियों को उनके दास होने के कारण सम्मान दिया करते थे.
मुगल काल में दिलचस्पी
हर कोई मुगल शासकों और उनके हरम के बारे में जानना चाहता है. लोग जानना चाहते हैं कि मुगलों का रहन-सहन कैसा था और उनके हरम में क्या-क्या होता था.