दादा कांग्रेस अध्यक्ष तो नाना ब्रिगेडियर, कौन थे मुख्तार अंसारी के पूर्वज?

Deepak Verma
Mar 29, 2024

मुख्तार अंसारी की मौत

उत्तर प्रदेश के माफिया मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. उस पर कुल 63 मुकदमे दर्ज थे जिसमें से आठ में दोषी करार दिया जा चुका था.

मुख्तार का बैकग्राउंड

अपराध और राजनीति के गठजोड़ का दूसरा नाम बन चुके मुख्तार अंसारी का फैमिली बैकग्राउंड काफी तगड़ा था.

मुख्तार के पूर्वज

मुख्तार अंसारी के पूर्वजों ने आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी. उसके दादा और नाना का बड़ा सम्‍मान रहा.

मुख्तार के दादा

मुख्तार अंसारी के दादा का नाम, मुख्तार अहमद अंसारी था. वह कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शुमार रहे.

कांग्रेस से नाता

1927 में मुख्तार अहमद अंसारी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया था.

जामिया के चांसलर

मुख्तार अंसारी के दादा ने जामिया मिलिया इस्लामिया जैसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी के चांसलर का पद भी संभाला था.

मुख्तार के नाना

ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान, मुख्तार अंसारी के नाना थे. उनकी गिनती भारतीय सेना के शुरुआती नायकों में होती है.

'नौशेरा का शेर'

ब्रिगेडियर उस्मान ने 1948 में पाकिस्तान के साथ युद्ध में शौर्य दिखाया था. उन्‍हें 'नौशेरा' का शेर कहा जाता है.

'महावीर' का सम्‍मान

ब्रिगेडियर उस्मान को मरणोपरांत 'महावीर चक्र' से सम्मानित किया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story