इन 10 स्ट्रीट फूड का स्वाद है एकदम जबरदस्त!

Saumya Tripathi
Oct 20, 2023

चाट-

रंग बिरंगी भारत के किसी भी कोने में मिल जाएगी, इसको एक बार चखा तो इसका स्वाद आपकी जुबां पर हमेशा के लिए रह जाएगा.

भेलपुरी-

भेलपुरी एक लाइट फूड है यह टेस्टी स्ट्रीक फूड आपकी हल्की-फुल्की भूख को तुरंत गायब कर देगा.

वडा पाव-

मुंबईवासियों की जान और शान है वडा पाव. अगर मुंबई आकर वडा पाव नहीं खाया तो क्या खाया.

अक्की रोटी -

राइस फ्लोर से बनाने वाली ये रोटियां बैंगलोर में काफी फेमस है. इसे नारियल की चटनी के साथ परोसा जाता है.

छोले भटूरे-

दिल्ली में जब स्ट्रीट फूड की बात आती है तो छोले भटूरों का नाम सबसे ऊपर रहता है.

लिट्टी चोखा-

लिट्टी चोखा का बिहार, झारखंड और यूपी में काफी फेमस है. इसे सत्तू के आटे से बनाई जाती है.

पोहा- जलेबी-

इंदौर का फेमस स्ट्रीट फूड पोहा के साथ गरमारम मीठी-मीठी जलेबी जिसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है.

गोलगप्पे -

गोलगप्पों को कई नामों से जाना जाता है इसका स्वादिष्ट पानी इसकी शान बढ़ता है.

कचौरी -

जयपुर की कचौड़ी देशभर में मशहूर है. यहां की मावा कचौरी, प्याज कचौरी और दाल कचौरी का टेस्ट लाजावब है.

इडली सांभर-

साउथ डिश में इडली सांभर काफी टेस्टी है, इसका स्वाद संभार और नारियल चटनी के साथ स्वाद दोगुना कर देता है.

VIEW ALL

Read Next Story