कर रहे हैं सुकून की तलाश? तो घूम आइए India की 6 खूबसूरत शहर

Saumya Tripathi
Jul 26, 2024

भारत के शहरी क्षेत्रों की सबसे बड़ी समस्या है शोर-शराबा और प्रदूषण.

लेकिन देश के कई शहर साफ-सुथरा और प्रदूषण मुक्त हैं. जहां आपको बेहद शांति मिलेगी.

तो चलिए आपको बताते हैं भारत के उन शहरों के बारे में. जो कि पॉल्यूशन फ्री के साथ-साथ सुकून देने वाले भी हैं.

इम्फाल-

हरे-भरे और मनमोहक दृश्यों में शानादार ताजा हवाएं यहां के लोगों को स्वर्ग सा फील कराती है.

कुलगाम-

कुलगाम (कश्मीर) बर्फ से ढके पहाड़ों और हरे-भरे घास के मैदानों से घिरी हुई एक शांत जगह है.

कोहिमा-

कोहिमा (नागालैंड) हरी-भरी पहाड़ियों से घिरा हुआ है. साथ ही यह समृद्ध नागा संस्कृति के लिए जाना जाता है.

आइजोल-

आइजोल (मिजोरम) काफी खूबसूरत जगह है. जहां ठंडी हवा के साथ पहाड़ियों और घटियों के साथ लुभावने नजरे आपका मन मोह लेंगी.

शिवसागर-

शिवसागर (असम) में 350 से अधिक प्राचीन स्मारक हैं. यहां की हवा बेहद साफ-सुथरी है.

मनाली-

मनाली (हिमाचल) बर्फीले ठंडे मौसम में घूमने के लिए एक बेहतर जगह है. जहां पॉल्यूशन का नामों निशान नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story