गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं भारत के 7 गांव, तुरंत कर लें बैग पैक

Saumya Tripathi
Jun 03, 2024

चिलचिलाती गर्मी में हर कोई शहर से दूर सूकून और ठंडी जगहों की खोज में लगा हुआ हैं.

ऐसे में हम आपको कुछ भारत के कुछ भीड़-भाड़ से हटकर और खूबसूरत गांवों के बारे में बताएंगे जहां आप गर्मी को भूल जाएंगे.

मासिनागुडी (Masinagudi,Tamil Nadu)-

मासिनागुडी मैसूर कोयम्बटूर शहर से लगभग 120 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां का मौसम काफी सुहावना रहता है.

कल्पा (Kalpa, Himachal Pradesh)-

कल्पा हिमाचल प्रदेश ले किन्नौर जिले में स्थित एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक गांव है.

माणा (Mana, Uttarakhand)-

उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत-तिब्बत सीमा पर बसे इस गांव में एक बेहद खास और अनोखी परंपरा देखने को मिलती है.

मौलिन्नोंग(Mawlynnong, Meghalaya)-

मौलिन्नोंग मेघालय के पूर्वी हिल्स जिले में स्थित खूबसूरत और एशिया के साफ-सुथरे गांव के लिए जाना जाता है.

गोरखे खोला (Gorkhey Khola, West Bengal)-

गोरखे खोला काफी खूबसूरत जगह है. यह घाटी पूर्वी हिमालय के सबसे घने जंगलों में से एक है.

वरंगा (Varanga Karnataka)-

वारंग काफी खूबसूरत जगहों में से एक है. गर्मियों के दिनों में आप यह वेकेशन जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story