970 करोड़ में नया संसद भवन तैयार! 1280 MP के बैठने की क्षमता के साथ हैं ये सुविधाएं

Vinay Trivedi
May 19, 2023

28 मई को होगा नए संसद भवन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नवनिर्मित संसद भवन का उद्घाटन करेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसी के साथ देश को अपनी नई पार्लियामेंट बिल्डिंग मिल जाएगी.

पीएम मोदी को मिला उद्घाटन का निमंत्रण

बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 18 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया.

रिकॉर्ड वक्त में बनकर तैयारी हुई इमारत

जान लें कि संसद की नई बिल्डिंग को रिकॉर्ड वक्त में बनाया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी. इसके निर्माण में करीब 970 करोड़ की लागत लगी है.

इतनी है नए संसद भवन की क्षमता

गौरतलब है कि नए संसद भवन की क्षमता पुराने संसद भवन से ज्यादा. नई पार्लियामेंट बिल्डिंग के लोकसभा कक्ष में 888 सदस्य और राज्यसभा कक्ष में 300 सदस्य बैठ सकते हैं.

लोकसभा कक्ष में बैठ सकते हैं इतने सदस्य

बता दें कि अगर दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की स्थिति बने तो लोकसभा कक्ष में कुल 1,280 सदस्यों एक साथ बैठ सकते हैं. इसमें क्षमता का खास ध्यान रखा गया है.

96 साल पहले बना था मौजूद संसद भवन

जान लें कि संसद का मौजूदा भवन 1927 में बनकर तैयार हुआ था और अब यह 96 साल पुराना हो चुका है. मौजूदा वक्त की जरूरत के लिए इसे अपर्याप्त पाया गया था.

नई बिल्डिंग के लिए संसद में पारित हुआ था प्रस्ताव

आपको जान लेना चाहिए कि लोकसभा और राज्यसभा ने प्रस्ताव पारित करके सरकार से संसद के लिए एक नया भवन बनाने का आग्रह किया था.

अब नई पार्लियामेंट बिल्डिंग के उद्घाटन की बारी

गौरतलब है कि संसद की नई इमारत का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. अब इसके उद्घाटन की बारी है. 28 मई को पीएम मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे.

अद्भुत है नए संसद भवन का नजारा

जब नया संसद भवन बन रहा था तो पीएम मोदी खुद कई बार कंस्ट्रक्शन साइट पर गए थे. पिछली बार जब पीएम मोदी नई पार्लियामेंट बिल्डिंग में गए थे तो अंदर की भव्य तस्वीरें सामने आई थीं.

VIEW ALL

Read Next Story