भूकंप के मलबे से जिंदा निकाला गया नवजात, वीडियो देख आ जाएंगे आंसू

Zee News Desk
Sep 10, 2023

मोरक्को में आए विनाशकारी भूकंप ने इतनी खतरनार तबाही मचायी कि एक पल में हजारों-लाखें की जान ले गयी.

मोरक्को में आए 6.8 तीव्रता से मरने वालों की संख्या 2 हजार के पार पहुंच चुकी है.

मलबे में दबे लोगों की चीखने-चिल्लाने की आवाज आ रही है तो कुछ तो दम तोड़ चुके हैं. इस खतरनाक और भयानक तबाही की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं.

इसी बीच एक चमत्कार सामने आया है. जिसे सुनकर और देखकर हर कोई दांतों तले उंगुली दाबा रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि नवजात बच्चा पूरी तरह से मिट्टी में दब चुका है, लेकिन फिर भी जिंदा है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स किस तारीके से बच्चे को मलबे से बाहर निकलता है.

इस वीडियो को देखकर हर कोई उस शख्स की तारीफ कर रहा है, ये नजारा हर किसी की भी आंखों में आंसू ला देगा.

ऐसा माना जा रहा है कि देश के कई इलाके में लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हैं और लगातार बचाव और राहत कार्य जारी है.

बता दें कि पिछले 120 सालों में यह भूकंप सबसे खतरनाक और डरावना है.

VIEW ALL

Read Next Story