यहां नहीं उड़ा सकते प्लेन

दुनिया में कुछ ऐसी जगहें हैं जहां पर हवाई जहाज उड़ाने पर मनाही है. इन्हें नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है.

Ajit Tiwari
Apr 13, 2023

ताजमहल के ऊपर नहीं उड़ा सकते प्लेन

नो फ्लाई जोन में कुल 7 जगह शामिल हैं. इसमें भारत का ताजमहल भी शामिल है, जिसके ऊपर से प्लेन उड़ाना बैन है.

कैलिफॉर्निया का डिज्नी पार्क

कैलिफॉर्निया का डिज्नी पार्क दुनियाभर के लोगों की पसंदीदा जगहों में से एक है.इसके ऊपर से प्लेन उड़ाने की मनाही है.

तिब्बत

ऊंचे पहाड़ों की वजह से 16000 फीट की औसत ऊंचाई वाला तिब्बत भी दुनिया के नो-फ्लाई जोन वाली जगहों में शामिल है.

माचू पिचू

ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण माचू-पिचू को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए नो फ्लाई जोन में शामिल किया गया है.

बकिंघम महल

ब्रिटेन के बकिंघम पैलेस को सुरक्षा के मद्देनजर नो-फ्लाई जोन में शामिल किया गया है. यहां के विंडसर कैसल के ऊपर से भी उड़ान पर मनाही है.

बार्सिलोना का गावा

बार्सिलोना के गावा में एक ऐसा क्षेत्र है जिसे पर्यावरण के लिहाज से नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है. हवा दूषित न हो इसलिए ऐसा फैसला लिया गया.

मक्का

इस्लामिक मान्यता के मुताबिक सबसे धार्मिक स्थल मक्का के ऊपर भी यात्री विमान के उड़ान भरने की अनुमति नहीं है.

देश भी लागू करते हैं ऐसे जोन

कई बार देश सुरक्षा के मद्देनजर अपने कुछ इलाकों में अस्थाई रूप से नो फ्लाई जोन लागू कर देते हैं.

किसी भी प्रकार के विमान पर मनाही

नो फ्लाई जोन से तात्पर्य ऐसे इलाके से है जहां से कोई भी प्लेन या लड़ाकू विमान नहीं उड़ाए जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story